रतलाम
आज सुबह भोपाल से प्राप्त covid19 की रिपोर्ट में 61 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे 59 सैंपल नेगेटिव आये हैं एवं 2 सैंपल रिजेक्टेड आये हैं ।
पूर्व से Covid19 पॉजिटिव एवं मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 55 वर्षीय पुरुष की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है ।
इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या - 16
वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या - 4