बाजारों में बढ़ती भीड ऒर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने से उपजी परेशानीयो के मद्देनजर शहर पुलिस अधीक्षक ने मुख्य बाजार का किया निरिक्षण

रतलाम / धीरज व्यास


 तीन  दिवस से  लॉक डाउन पर मिली छूट के दौरान नगर के मुख्य बाजारों में बढ़ती भीड को  रोकने  एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु  किराना  थोक व्यापारी संघ के  अध्यक्ष मनोज झालानी व नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने चर्चा की, इस दौरान dsp traffic, traffic Ti, व माणकचौक थाना प्रभारी  अयूब खान मौजूद रहे चर्चा के बाद csp हेमंत चौहान ने बाजार में जा रहे वाहनों  को बेरिगेट लगाकर  रोका गया
मनोज झालानी ने बताया की शहर के  सेमी होलसेलर ऒर ग्रामीण  क्षेत्रों  का समय एक ही होने से   शहर में भारी भीड़ हो रही है  इस संदर्भ में हम ने प्रशासन से मांग की है कि  ग्रामीण क्षेत्रों से जो वाहन आ रहे हैं उन्हें  आबकारी  कम्पाउंड  पर ही रोक दिया जाए  हम उन व्यापारियों को ठेला  गाड़ी व ऑटो रिक्शा के माध्यम से सामान उनके वहां तक पहुंचाने में मदद करेंगे  और आम जनता से निवेदन है कि बाजारों में सामान लेने ना आए  हम खुद आपको होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं  आम जनता इस संबंध में प्रशासन और व्यापारियों का सहयोग करें  अनावश्यक रूप से बाजार में ना आए  प्रशासन से अनुरोध है कि  शहर के मुख्य बाजारों में जाने वाले रास्तों पर आप  बेरी गेट  लगाएं  तथा हर आने-जाने वाले वाहनों पर जो अावश्यक आपूर्ति का स्टीकर लगा हुआ है  उस वाहनके  चालक का पास  देखा जाए क्योकि बहुत से वाहन फर्जी आपूर्ति का स्टीकर लगा कर बाजार में गुम रहे  है तथा  जो बाजारों में फालतू घूम रहे हैं उन पर आप कार्यवाही करें  तथा जो दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें


Popular posts
ब्रेकिंग न्यूज़ रतलाम में 4 और पॉजिटिव मिले/ चारो नए मरीज पुराने कंटेनमेंट क्षेत्र जावरा फाटक के है
Image
ब्रेकिंग न्यूज : खबर राहत वाली , 59 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई , मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 55 वर्षीय पुरुष की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई
Image
देश के सभी पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार का तोहफा
शनि जयंती पर आज पहली बार देवा लयों में भंडारा व महाआरती का आयोजन नहीं हुआ कोरोना महामारी की वजह से शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में कार्यक्रम स्थगित रखे गए
Image
रतलाम मे बेवजह घूमने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की कीगई चेकिंग
Image